Saturday, March 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

2024 Tata Tiago का धांसू लुक और हाई प्रीमियम फीचर करेंगे मारुती की बिकरी डाउन, इसके फीचर मचा रहा मार्केट में बावाल 

2024 Tata Tiago : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन फाइव सीटर गाड़ियां आती जा रही हैं इन्हीं के बीच टाटा कंपनी की टाटा टियागो भी अभी के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है, टाटा की तरफ से आने वाली यह एक 5 सीटर गाड़ी होने वाली है जिसे भारतीय बाजार में बहुत समय पहले लांच किया गया था साथ ही इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं. वही देखा जाए तो इस टाटा टियागो में आपको नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाते हैं इसके बारे में आगे और सभी जानकारी दी गई है

https://yojanawaley.com/now-mahindra-scorpio-classic-s11-has-arrived-to/

2024 Tata Tiago Feature

टाटा की तरफ से आने वाली इस टियागो के फीचर सुविधा के बारे में जाने तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की 2.5 हीटर क्लस्टर के साथ में एक बेहतरीन डिस्प्ले, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, मल्टी फंक्शनल स्ट्रिंगव्हील, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील की सुविधा, AC की सुविधा, कंफर्टेबल 5 सीट, एडजेस्टेबल सीट, पीछे की तरफ भूत स्पेस, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, बेहतरीन साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,जैसी कई सुविधा इस गाड़ी में दी जाती है जिसे आप डेली बेसिस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2024 Tata Tiago

2024 Tata Tiago Engine

टाटा की तरफ से आने वाली इस टियागो में आपको दो इंजन विकल्प देखने मिलते हैं एक पेट्रोल और सीएनजी इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1199 सीसी का 1.2L Revotron का प्रयोग इसमें किया जाता है जिसके साथ में यह इंजन 72.41bhp की शक्ति और 95 Nm की टॉर्क पावर यह जनरेट करके देता हैं. बात करी जाए इस पेट्रोल वेरिएंट में आपको पांच स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा देखने को मिलती है. साथ में इसकी टॉप स्पीड150 किलोमीटर पर हर की बताई गई है. 

2024 Tata Tiago Price

टाटा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करी जाए तो इसे भारतीय बाजार मैं कई सारे वेरिएंट के साथ में पेश किया गया है जिसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपया से शुरू हो जाती हैं गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.59 लाख से शुरू हो जाती हैं. बात करी जाए आपको और भी कई वेरिएंट मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार किसी भी वेरिएंट की तरफ जा सकते हैं

https://yojanawaley.com/renault-duster-car-price/

2024 Tata Tiago Mileage

बात की जय इस गाड़ी के माइलेज की तो यह आपको पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 20 किलोमीटर तक का धाकड़ माइलेज निकाल कर के दे सकती है और सीएनजी वेरिएंट में आपको 24 से 25 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के देने में सक्षम है.

Some Important Link

PhonePe Personal Loan 2024 Apply OnlineClick Here
Telegram GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Disclaimer: – Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट yojanawaley.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles