Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नीम करोली बाबा के सिद्धान्त माने तो अपने जीवन मे इन 3 चीजो का त्याग, आपको बना देगा धनवान…

नीम करोली बाबा का नाम तो आप लोगों ने सुना होगा। 20वीं सदी के सबसे महान संतों में इनको गिना जाता है वही अपनी दिव्य शक्तियों की वजह से भी नीम करोली बाबा काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें तो लोग हनुमान जी का अवतार ही मानते हैं और आज भी उनके बताए हुए रास्तों पर चल रहे हैं ऐसे में नीम करोली बाबा ने जीवन में सफलता और सपन्नता के कुछ खास उपाय भी बताए हैं.

नीम करोली बाबा का तो कहना था कि यदि इंसान तीन खास चीजों का त्याग कर देता है तो उसके जीवन में इतनी ज्यादा खुशियां आ जाती हैं कि वह संभाली नहीं संभालती है.

Today Gold Rate: सोने-चांदी का भाव हुआ इतने रु सस्ता, खरीदने वालों की लग गई लाइन

नीम करोली बाबा ने बताया 3 चीज का त्याग

दरअसल, उनके द्वारा बताया गया है कि मनुष्य जीवन में भले ही कितनी भी सफलता प्राप्त क्यों न कर ले लेकिन उसे कभी किसी चीज को पाने का अहंकार नहीं पालना चाहिए।

बाबा कहते थे कि इंसान की हर एक उपलब्धि सफलता के पीछे भगवान होता है इसलिए उसे चीज का श्रेय लेकर कभी भी अहंकार ना करें। इसी के साथ नीम करोली बाबा के अनुसार व्यक्ति को जीवन में सांसारिक दुनिया का मुंह बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए ऐसी चीज हमेशा ही इंसान को कामयाबी की तरफ बढ़ने से रोकते रहती है.

कई बार तो लोगों को सांसारिक मोह से इतना ज्यादा लगाव हो जाता है कि वह धर्म, ईश्वर, आस्था और संतों से ही नहीं जुड़ पाते हैं. नीम करोली बाबा मानते थे कि क्रोध और अपमान का भाव मन में रखने वाले कभी भी कामयाबी की सीधी नहीं चढ़ सकते हैं ऐसे लोग हमेशा ही पीछे रह जाते हैं. उनका कहना था कि व्यक्ति को हमेशा अपने मन में दया और चिंता का भाव रखना ही चाहिए अपने आसपास जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

Jio New Recharge Plan: JIO का धमाका 11 महीने के इस रिचार्ज को किया कौड़ियों के भाव जिसमे मिलेगा सबकुछ फ्री।

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles