Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Breaking: आरबीआई का ₹2000 के नोट पर बाद अपडेट, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं…

Breaking: आरबीआई का ₹2000 के नोट पर बाद अपडेट, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं…: आरबीआई यानी कि भारतीय रिजर्व आफ इंडिया ने हाल ही में ₹2000 के नोट को लेकर एक बड़ी अपडेट भी जारी कर दी है मिल रही इस अपडेट के अनुसार तो 31 अक्टूबर 2024 तक 98% ₹2000 के नोट वापस आ चुके हैं लेकिन यह ख़बर उन लोगों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है जो भी अभी तक इन नोट को अपने पास में रखे हुए हैं क्योंकि आरबीआई ने बताया है कि लगभग अभी भी 6970 करोड़ मूल्य के ₹2000 के नोट चलन में है.

https://yojanawaley.com/realme-v60-pro-cheap-5g-smartphone/

मिल रही ताजा अपडेट के अनुसार यह ख़बर उन लोगों के लिए राहत वाली खबर है जो अभी तक ₹2000 के नोट को जमा नहीं करवाए हैं या फिर एक्सचेंज नहीं करवा पाए हैं ऐसे में आरबीआई की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि यह ₹2000 का नोट अभी भी कानूनी मुद्रा है और इसको एक्सचेंज करने की सुविधा लगातार जारी रखेगी हालांकि अब यह सुविधा आरबीआई के द्वारा कुछ निमित्त स्थान पर ही उपलब्ध करवाई गई है.

₹2000 के नोट के एक्सचेंज का विवरण

विवरणजानकारी
शुरुआत तिथि23 मई 2023
अंतिम तिथिकोई समय सीमा नहीं
एक्सचेंज लिमिट20,000 रुपये प्रति बार
एक्सचेंज स्थान19 RBI इश्यू ऑफिस
आवश्यक दस्तावेजकोई आईडी प्रूफ नहीं (RBI ऑफिस में)
पोस्ट ऑफिस सुविधाउपलब्ध
बैंक खाते में जमाकोई सीमा नहीं
शुल्कनिःशुल्क

कैसे करें ₹2000 के नोट एक्सचेंज?

यदि आप लोगों के पास भी अभी ₹2000 के नोट हैं और आप उनको एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो आरबीआई इशू ऑफिस में आप जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं जी हां अपने नजदीकी आरबीआई इशू ऑफिस में जाइए और ₹2000 के नोट को आसानी से चेंज कर लीजिए लेकिन एक बार में आप लोग अधिकतम ₹20000 तक ही एक्सचेंज कर सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ आप ₹2000 का नोट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी एक्सचेंज करवा सकते हैं दरअसल आरबीआई की वेबसाइट से आवेदन फार्म को आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसे आवेदन फार्म को भरना होता है साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होता है ऐसे में नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आप इस आवेदन फार्म को आरबीआई के इशू ऑफिस पर भेज दे तो वह पैसा सीधा आपके बैंक में जमा कर दिया जाएगा।

https://yojanawaley.com/realme-14-pro-smartphone/

₹2000 के नोट एक्सचेंज करने वाले आरबीआई इश्यू ऑफिस की सूची

यदि आप लोग के पास भी ₹2000 के नोट है और आप लोग बदलना चाहते हैं तो आरबीआई के द्वारा अभी 19 ऑफिस ऐसे हैं जिनमें आप आसानी से ₹2000 के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं नीचे इस बारे में पूरी सूची दी गई है-

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • बेलापुर
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • जयपुर
  • जम्मू
  • कानपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • नागपुर
  • नई दिल्ली
  • पटना
  • तिरुवनंतपुरम

Read More:-

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles