Breaking: आरबीआई का ₹2000 के नोट पर बाद अपडेट, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं…: आरबीआई यानी कि भारतीय रिजर्व आफ इंडिया ने हाल ही में ₹2000 के नोट को लेकर एक बड़ी अपडेट भी जारी कर दी है मिल रही इस अपडेट के अनुसार तो 31 अक्टूबर 2024 तक 98% ₹2000 के नोट वापस आ चुके हैं लेकिन यह ख़बर उन लोगों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है जो भी अभी तक इन नोट को अपने पास में रखे हुए हैं क्योंकि आरबीआई ने बताया है कि लगभग अभी भी 6970 करोड़ मूल्य के ₹2000 के नोट चलन में है.
मिल रही ताजा अपडेट के अनुसार यह ख़बर उन लोगों के लिए राहत वाली खबर है जो अभी तक ₹2000 के नोट को जमा नहीं करवाए हैं या फिर एक्सचेंज नहीं करवा पाए हैं ऐसे में आरबीआई की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि यह ₹2000 का नोट अभी भी कानूनी मुद्रा है और इसको एक्सचेंज करने की सुविधा लगातार जारी रखेगी हालांकि अब यह सुविधा आरबीआई के द्वारा कुछ निमित्त स्थान पर ही उपलब्ध करवाई गई है.
₹2000 के नोट के एक्सचेंज का विवरण
विवरण | जानकारी |
शुरुआत तिथि | 23 मई 2023 |
अंतिम तिथि | कोई समय सीमा नहीं |
एक्सचेंज लिमिट | 20,000 रुपये प्रति बार |
एक्सचेंज स्थान | 19 RBI इश्यू ऑफिस |
आवश्यक दस्तावेज | कोई आईडी प्रूफ नहीं (RBI ऑफिस में) |
पोस्ट ऑफिस सुविधा | उपलब्ध |
बैंक खाते में जमा | कोई सीमा नहीं |
शुल्क | निःशुल्क |
कैसे करें ₹2000 के नोट एक्सचेंज?
यदि आप लोगों के पास भी अभी ₹2000 के नोट हैं और आप उनको एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो आरबीआई इशू ऑफिस में आप जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं जी हां अपने नजदीकी आरबीआई इशू ऑफिस में जाइए और ₹2000 के नोट को आसानी से चेंज कर लीजिए लेकिन एक बार में आप लोग अधिकतम ₹20000 तक ही एक्सचेंज कर सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ आप ₹2000 का नोट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी एक्सचेंज करवा सकते हैं दरअसल आरबीआई की वेबसाइट से आवेदन फार्म को आपको डाउनलोड करना पड़ता है और उसे आवेदन फार्म को भरना होता है साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होता है ऐसे में नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आप इस आवेदन फार्म को आरबीआई के इशू ऑफिस पर भेज दे तो वह पैसा सीधा आपके बैंक में जमा कर दिया जाएगा।
₹2000 के नोट एक्सचेंज करने वाले आरबीआई इश्यू ऑफिस की सूची
यदि आप लोग के पास भी ₹2000 के नोट है और आप लोग बदलना चाहते हैं तो आरबीआई के द्वारा अभी 19 ऑफिस ऐसे हैं जिनमें आप आसानी से ₹2000 के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं नीचे इस बारे में पूरी सूची दी गई है-
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- बेलापुर
- भोपाल
- भुवनेश्वर
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- गुवाहाटी
- हैदराबाद
- जयपुर
- जम्मू
- कानपुर
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- नागपुर
- नई दिल्ली
- पटना
- तिरुवनंतपुरम
Read More:-
- Realme Cheap 5G Smartphone: Oppo-Vivo छोड़ो, ले आओ रियलमी का सस्ता 200MP कैमरा के साथ 130W फ़ास्ट चार्जर वाला स्मार्टफोन…
- AICTE Scholarship Apply Online 2025: पढ़ने वाले छात्रों को सरकार दे रही है प्रति वर्ष ₹50000 का स्कॉलरशिप करें आवेदन
- प्राइवेट बैंक HDFC ने दिया करारा झटका, सभी ग्राहकों के लिए अहम खबर
- Vivo ने लॉन्च किया मात्र रु11,999 में धमाकेदार Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी और 200MP की DSLR जैसी कैमरा के साथ देगी