Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमिताभ-ऐश्वर्या के बाद अब पत्रकार Rajat Sharma का डीपफेंक वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल मचा हंगामा।

Rajat Sharma Deepfake Video: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस टेक्नोलॉजी का सही उपयोग नहीं करते हैं बल्कि गलत रूप से फायदा उठा रहे हैं ऐसा ही कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सीखने के लिए बहुत कुछ है लेकिन बहुत सारे लोग इसका गलत रूप से फायदा ही उठा रहे हैं दी फिक्स वीडियो बना रहे हैं जिससे काफी ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं.

ऐसे में केवल आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीप फेक वीडियो से नहीं बच पा रहे हैं दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियों के दीपक वीडियो आ चुके हैं ऐसे कंटेंट को कहा जाता है कि जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फोटो या वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर किसी दूसरे के चेहरे का इस्तेमाल कर लिया जाता है उसे ही डीप फेक कंटेंट कहा जाता है.

अब Rajat Sharma हुए दी फेक वीडियो का शिकार

रजत शर्मा के बारे में आप लोग जानते होंगे जो इंडिया टीवी के अध्यक्ष एवं एडिटर इन की है अब उनका भी एक ऐसा ही फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है उनके वीडियो और आवाज का इस्तेमाल करके लोग नकली दवाइयां बेचना शुरू कर रहे हैं वहीं पत्रकार रजत शर्मा ने इस वीडियो को लेकर चेतावनी भी जाहिर की है उन्होंने साइबर सेल में शिकायत तक दर्ज करवाई है.

रजत शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी और बताया कि वह दी फेक वीडियो का शिकार हो रहे हैं उन्होंने लिखा है कि आजकल नकली दवाइयां बेचने वाले मेरे कई फेक वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं यह डिफेक्ट वीडियो है फर्जी है यह लोग मेरे वीडियो का इस्तेमाल करते हैं और उसे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मेरी जैसी आवाज लगा देते हैं लेकिन वह आवाज मेरी नहीं है मैं कोई दवाई नहीं भेजता किसी डायबिटीज की दवा को किसी वजन घटाने की दवा को या किसी के घुटने की दर्द की दवा को प्रचलित नहीं करता यह सारे वीडियो झूठे हैं इन पर विश्वास ना करें.

Rajat Sharma ने मांगी जनता से मदद

इंडिया टीवी के एडिटर इन के ने आगे यहां तक भी लिखा है कि मैं साइबर क्राईम सेल में शिकायत तक कर दी है पुलिस में शिकायत भी कर दी हाई कोर्ट में भी कैसे किया है लेकिन एक वीडियो हटवाते हैं तो दूसरा वीडियो आ जाता है कभी अमिताभ बच्चन के साथ तो कभी डॉक्टर नरेश नेतराम के साथ यह सभी वीडियो फ़क फर्जी है इनको एक्सपोज करने में मुझे आपकी मदद चाहिए आपको जहां कहीं भी ऐसी वीडियो दिखाई दे तो मुझे 9350593505 नंबर पर फौरन सूचित करें.

Also Read:-

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles