Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हेडफोन लगा कर सुनना ये भोजपुरी गाना, रिलीज होते ही बना दिया सिंगर को रातों-रात स्टार…. Pahin ke chale Bikini Purav Jha Bhojpuri Song

Pahin ke chale Bikini Purav Jha Bhojpuri Song: वैसे तो भोजपुरी के अंदर ऐसे कई गाने रहे हैं जो रातों-रात ही काफी ज्यादा फेमस हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा तो पवन सिंह का लगाले लिपस्टिक रहा है. यह एक ऐसा भोजपुरी सॉन्ग है जो आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है और भोजपुरी इलाकों में तो शादियों में आज भी बजाया जाता है.

इस भोजपुरी गाने के बाद पवन सिंह रातों-रात स्टार भी बन गए थे और उनको एक नई शोहरत प्राप्त हुई थी. ऐसा ही अब एक नाम पूरव झा का आ रहा है. जिन्होंने एक ऐसा भोजपुरी गाना निकाल दिया है जिसके बाद हर कोई इनके भोजपुरी गाने का दीवाना हो चुका है. हालांकि इस गाने के बोल थोड़े अश्लील है लेकिन इन दिनों युवाओं में काफी ज्यादा फेमस हो रहा है.

Pahin ke chale Bikini Purav Jha Bhojpuri Song

पूरव झा के द्वारा भोजपुरी गाना “पहिन के चले बिकनी” जब से यूट्यूब पर आया है तभी से लेकर अभी तक यह गाना काफी ज्यादा फेमस हो चुका है इस भोजपुरी गाने को देखने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है यहां तक की अभी तक इस लेख को लिखे जाने तक यह गाना 15 मिलियन व्यूवर्स के द्वारा देखा जा चुका है.

सबसे खासियत बात तो यह है कि पूरव झा जिस मस्ती मजाक में यह भोजपुरी गाना फिल्म रहे हैं उसे वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है वहीं दूसरी तरफ इस गाने की धुन भी काफी दमदार दी गई है जिसकी वजह से लोग एयरफोन लगाकर इस गाने का काफी एंजॉयमेंट कर रहे हैं.

Pahin ke chale Bikini Purav Jha Bhojpuri Song ने बना दिया स्टार ?

पहिन के चले बिकिनी भोजपुरी गाना इस कदर वायरल हुआ कि केवल एक महीने में ही इस संख्या को 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोगों की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त देखने को मिल रही है ऐसे में कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को टक्कर देने वाला कोई नया आ गया है.

Watch Pahin ke chale Bikini Purav Jha Bhojpuri Song

Also Read:-

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles