Saturday, March 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस बांग्लादेशी मौलाना ने दी भारत को धमकी दिल्ली में फहरा देंगे इस्लाम का झंडा,और हिंदुओं को…

भारत और बांग्लादेश के बीच इन दोनों कूटनीतिक विवाद चल रहा है ऐसे में अब एक बांग्लादेशी मौलाना काफी चर्चा में आ गए हैं इस मौलवी का नाम इनायतुल्लाह अब्बासी है इस कट्टरपंथी मौलाना का एक बयान भी आया है जिसमें इसने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है इस मौलाना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है इतना ही नहीं मौलवी ने तो भारत की राजधानी में इस्लाम का झंडा फहरा देने की भी धमकी दे दी है अब्बासी का यह वीडियो इस समय काफी चर्चा में है.

यह मौलाना वीडियो में कहता है कि मैं मोदी और ममता बनर्जी को बता देना चाहता हूं कि अगर तुमने अपना हाथ बांग्लादेश की तरफ बढ़ाया तो 14 करोड़ मुसलमान तुम्हारा हाथ तोड़ देंगे बांग्लादेश का दुश्मन हिंदुस्तान है अब्बासी ने यह भी कहा कि यदि 14 करोड़ मुसलमान अपने 28 करोड़ हाथों में लाठी लेकर एक साथ आ गए तो लाल किले पर कब्जा कर लेंगे।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अब्बासी ने भारत के खिलाफ इस प्रकार का बयान दिया हो इससे पहले भी इसी साल मार्च के महीने में उनका एक बयान सामने आया था जिसमें उसने दिल्ली के अंदर लाल किले पर इस्लाम का झंडा फहराने की बातें कही थी अब्बासी का तो कहना था कि यदि किसी ने बांग्लादेश पर कब्जा करने की कोशिश जताई तो हर मुसलमान जिहाद के लिए सेवा के साथ खड़ा हो जाएगा उसने हर मदरसे को हथियार से लैस छावनी बनाने की भी बात कही थी.

मार्च के महीने में वायरल वीडियो में मौलाना अब्बासी का कहना था कि म्यांमार हमारे सामने कुछ नहीं है बांग्लादेश के मुसलमान चाहे तो दिल्ली में भी इस्लाम का झंडा फहरा देंगे इंशाल्लाह ऐसा ही होगा एक संबोधन में उसने इस्लाम को भी बांग्लादेश का इकलौता धर्म बता दिया है उसने तो यहां तक भी कह दिया था कि बांग्लादेश का मतलब केवल मुसलमान है उसने बांग्लादेश की आजादी का श्रेय केवल मुसलमान को दिया था.

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.
  1. He is under opium, Bangladeshis could not face Pakistani army and India liberated them. Now these ungrateful jihadis will defeat Indian army. Pakistan has tried and failed several times. Bangladeshis are known cowards.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles