Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सैमसंग ने कर दी मौज, 6499 रु में निकाल दिया 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला फाडू स्मार्टफोन, 25W फास्ट चार्जिंग के साथ बैटरी भी लाजवाब | Samsung Galaxy F05

Samsung Galaxy F05: स्मार्टफोन की बाजार में सैमसंग का नाम एक तरफा ही चलता है. लोग सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि सैमसंग भी लगातार नए स्मार्टफोन बाजार में लांच करता रहता है. लेकिन अब आपके सामने एक ऐसा सैमसंग का मोबाइल है जिसके अंदर आपको 5000 mAh तक की बैटरी मिलेगी। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह है स्मार्टफोन आप मात्र ₹7000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. जान लेते हैं Samsung Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

https://yojanawaley.com/flipkart-new-rules-cancellation-fees/

Samsung Galaxy F05 Specification

Processor-

सैमसंग का Galaxy F05 तेज मल्टीटास्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है।

RAM and ROM-

Samsung Galaxy F05 में रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक की रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए फोन में 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Display-

Galaxy F05 में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। बड़ी स्क्रीन के साथ यूजर आसानी से अपने सोशल मीडिया फीड चेक कर पाएंगे।

Camera-

फोन में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अच्छी क्लैरिटी के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन में हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery and Charging-

Samsung Galaxy F05 फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक ब्राउजिंग, गेमिंग और बिंज वॉचिंग के लिए किया जा सकता है।

https://yojanawaley.com/buy-toyota-glanza-save-upto-75000/

Samsung Galaxy F05 Price

Samsung Galaxy F05 की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6499 है. वहीं यदि आप लोग फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5% का कैशबैक भी ले सकते हैं इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर 4800 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है हालांकि यह एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना जरूरी होता है.

Hanny
Hannyhttps://wordpress-1170659-4896802.cloudwaysapps.com
I am a normal blogger since 2020 and working hard. Also my website is related to many topics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles